: रिंग रोड में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
संक्रमित जवानों को कोविड केयर सेंटर रामपट्टी में एडमिट कराया गया
जानकारी के मुताबिक बुधवार को राजनगर एसएसबी कैंप में 76 जवानों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई. जिसमें 20 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी कोरोना संक्रमित जवानों को कोविड केयर सेंटर रामपट्टी में एडमिट कराया गया है. राजनगर पीएचसी के लैब टेक्नीशियन इसमाहतुल्ला ने बताया कि कुछ जवानों को सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर बुधवार को राजनगर एसएसबी कैंप में 76 जवानों की रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई. जिसमें 20 लोग संक्रमित है. इसे भी पढ़ें -Corona">https://lagatar.in/corona-update-3553-new-patients-found-in-24-hours-number-of-active-cases-in-the-state-10990/">CoronaUpdate : 24 घंटे में मिले 3553 नये मरीज, राज्य में एक्टिव केस की संख्या 10990
सिविल सर्जन ने आम लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है
सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट से पाइप लाइन के जरिए बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा होने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर व कंसंट्रेटर की व्यवस्था की गई है. ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो. फिलहाल मधुबनी में हालात काबू में है, लेकिन कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आम लोगों को भी पूरी तरह अलर्ट रहने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें -तीन">https://lagatar.in/dead-body-of-a-person-missing-for-three-days-recovered-from-the-well-fear-of-murder/">तीनदिनों से लापता व्यक्ति का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका [wpse_comments_template]